Search

धनबाद पुलिस ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की जब्त, दो गिरफ्तार

एंबुलेंस वैन में थी शराब

Dhanbad: कोरोना काल में भी तस्कर शराब की तस्करी में लगे हैं. इस बार ये एंबुलेंस का सहारा ले रहे हैं. नया मामला धनबाद के सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत का है. बताया जाता है कि मंगलवार को एक मारुति वैन एंबुलेंस JH 10 Y - 8641 पुलिस लाइन होते हुए तेज गति से सेंट्रल हॉस्पिटल जगजीवन नगर की ओर जा रही थी. पुलिस को इस बारे में गुप्त सूचना मिली थी.

इसे भी पढ़ें-  शहरी">https://lagatar.in/rise-in-land-prices-in-urban-areas-doranda-and-hinoo-in-ranchi-may-be-the-most-expensive-land/79423/">शहरी

इलाकों में जमीन की कीमतों में वृद्धि तय, रांची के डोरंडा और हिनू में सबसे महंगी हो सकती है जमीन      

पुलिस ने पीछा कर पकड़ा

बताया जाता है कि एएसपी मनोज स्वर्गीयार ने वैन का पीछा किया. पुलिस ने आखिर में जगजीवन नगर बालाजी मंदिर के पास मारुति वैन एंबुलेंस को दबोच लिया. इसके बाद एंबुलेंस की तलाशी ली गई तो उससे अंग्रेजी शराब की बोतलें मिलीं. पुलिस ने शराब के साथ ही दो लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया.

इसे भी पढ़ें-  राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-continues-to-attack-modi-government-questions-zero-vaccine-policy-black-fungus/79312/">राहुल

गांधी का मोदी सरकार पर हल्ला बोल जारी, जीरो वैक्सीन नीति, ब्लैक फंगस पर सवाल दागे      

एएसपी ने एंबुलेंस और अंग्रेजी शराब को जब्त कर थाने को सुपुर्द कर दिया. वहीं एंबुलेंस से पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस पूछताछ में लगी है. बताया जाता है कि पिछले कई दिनों से दोनों एंबुलेंस से शराब तस्करी के धंधे में लगे थे. पुलिस को इसकी सूचना लगातार मिल रही थी. आखिर में पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए टीम बनायी और छापेमारी कर तस्करों को पकड़ लिया.

इसे भी पढ़ें- प्रभारी">https://lagatar.in/ranchi-university-relying-on-the-principals-in-charge-and-contracted-teachers-has-made-a-permanent-appointment-only-once-after-the-formation-of-the-state/79767/">प्रभारी

प्राचार्यो और अनुबंधित शिक्षकों के भरोसे रांची यूनिवर्सिटी, राज्य गठन के बाद सिर्फ एक बार हुई है स्थायी नियुक्ति       

 [wpse_comments_template]

Follow us on WhatsApp